Watch: जबड़ा टूटते-टूटते बचा...तेज़ बाउंसर ने उस्मान ख्वाजा के मुंह से निकाला खून, वीडियो वायरल; जानें अब क्या है हालत
Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में पेसर शमर जोसेफ की तेज़-तर्रार बाउंसर से चोटिल हो गए थे.
Usman Khawaja Injured From Bouncer: उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में घायल हो गए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मुकाबले की चौथी और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हुए, जब वेस्टइंडीज़ के डेब्यू मैन शमर जोसेफ की तेज़ बाउंसर ख्वाजा के हेलमेट पर लगी. इस गेंद से ख्वाजा का जबड़ा टूटने से बाल-बाल बचा. गेंद लगने से ख्वाजा के मुंह से खून आ गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रिटायर हर्ट हो गए थे.
ख्वाजा के गेंद लगने का वीडियो cricket.com.au के ज़रिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शमर की तेज़ बाउंसर से ख्वाजा ने खुद को बचाना चाहा, लेकिन वो असफल रहे और गेंद सीधा उनके हेलमेट पर लगी. ख्वाजा 9 रन पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन गेंद लगने के बाद वो वापस चले गए और मार्नस लाबुशेन उनकी जगह बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे.
A nasty moment as Usman Khawaja is hit on the chin by a Shamar Joseph short ball #AUSvWI pic.twitter.com/nF5nFqxgJJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2024
गेंद लगने के बाद ठीक हैं ख्वाजा
ख्वाजा ने सोशल मीडिया के ज़रिए खुद की एक फोटो शेयर की. तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने अपना अपडेट दिया. ख्वाजा ने लिखा, "आप सबकी बेस्ट विशेस का शुक्रिया. मैं ठीक हूं."
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ पहली पारी में 188 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 283/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर दूसरी पारी के लिए वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने 120 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 26 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 6.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली.
ये भी पढे़ं...
रोहित शर्मा से खतरनाक बल्लेबाज कोई और नहीं, आर अश्विन ने ऐसा दावा क्यों किया?