England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. एजबेस्टन के मैदान पर चल रहे इस मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जहां जीत के लिए 174 रनों की और दरकार है. वहीं इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट हासिल करने हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 5वें दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरने के साथ अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी कर लेंगे.


उस्मान ख्वाजा एशेज इतिहास में सभी 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. इससे पहले साल 1977 के ट्रेटब्रिज टेस्ट मैच में जैफ बॉयकॉट ने सभी पांचों दिन बल्लेबाजी की थी. वहीं साल 2019 के एजबेस्टन टेस्ट मैच में रोरी बर्न्स ऐसा करना करने वाले एशेज में दूसरे खिलाड़ी बने.


इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन था. उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर नाबाद थे. अब 5वें दिन कंगारू टीम को ख्वाजा से एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. ताकि इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की जा सके.


टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी बनेंगे उस्मान ख्वाजा


एशेज के पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा का बल्ला अब तक काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में ख्वाजा के बल्ले से बेहतरीन 141 रनों की पारी देखने को मिली थी. जिसके दम पर कंगारू टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. उस्मान ख्वाजा के नाम पर अभी तक 15 टेस्ट शतक दर्ज हैं. जिसमें साल 2022 से लेकर अब तक उनके बल्ले से कुल 7 शतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Najam Sethi PCB: नजम सेठी के ट्वीट ने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली, चुनाव को लेकर बवाल!