Ashes 2023, Usman Khawaja Dominating In England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज में कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस इंग्लिश समर में वह दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी उस्मान के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में अर्धशतक देखने को मिला है.


लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जब बारिश की वजह से जल्द खत्म हो गया तो उस समय उस्मान ख्वाजा 58 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति दूसरे टेस्ट मैच में भी काफी मजबूत हो चुकी है. तीसरे दिन के अंत तक कंगारू टीम के पास 221 रनों की बढ़त हो गई थी.


उस्मान ख्वाजा के बल्ले से एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में 141 और 65 रनों की पारी देखने को मिली थी. यह दोनों ही पारी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैच में काफी अहम साबित हुई. ख्वाजा अब तक इस टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें वह 90 के अधिक के औसत के साथ 281 रन बना चुके हैं.


इस साल अब तक बना चुके 800 से ज्यादा रन


साल 2023 में उस्मान ख्वाजा का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह अब तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है. ख्वाजा ने इस साल खेले 8 मैचों में अब तक लगभग 68 के औसत से 822 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. ख्वाजा के लिए साल 2022 का साल अब तक उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा है. इसमें वह 11 मैचों में 67.50 के औसत से 1080 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन