(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उस्मान खवाजा बने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मैदान पर किया है इतिहास का सबसे लाजवाब कमबैक
उस्मान खवाजा ने दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की. खवाजा को अब बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर उस्मान खवाजा को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है. खवाजा को यह अवॉर्ड साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया. खवाजा ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 1210 रन बनाए. खवाजा की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में भी कामयाब रही. यह पहला मौका है जब खवाजा आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने में कामयाब रहे हैं. हालांकि 37 साल की उम्र में यह खिताब हासिल करना किसी करिश्मे से कम भी नहीं है.
खवाजा का करियर काफी उतार चढाव भरा रहा है. खवाजा ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस वक्त खवाजा को रिकी पोंटिंग के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन खवाजा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका टीम से अंदर बाहर होने का सिलसिला चलता ही रहा. हालांकि 2020 के बाद से खवाजा ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. खवाजा का प्रदर्शन इतना शानदार था कि सिलेक्टर्स के लिए उन्हें अनदेखा करना मुश्किल हो गया.
खवाजा का जोरदार कमबैक
2021 में एशेज सीरीज के लिए खवाजा की टीम में वापसी हुई. खवाजा को चौथे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला और उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक ठोंक दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खवाजा को टेस्ट में एडजेस्ट करने का दबाव बढ़ा और खवाजा को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. खवाजा ने इस बार मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और उन्होंने कमबैक के बाद से 18 मैचों में करीब 68 के औसत से 1762 रन बनाए हैं. इस दौरान खवाजा 7 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. खवाजा के करियर की बात करें तो उन्होंने 71 टेस्ट खेलते हुए 46 के औसत से 5268 रन बनाए हैं.