Usman Khawaja On David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने जोड़ीदार को लेकर विस्तार से बातचीत की है. वर्तमान में उनके साथ डेविड वॉर्नर मैदान में उतरते हैं. हालांकि इस सीरीज के बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, ऐसे में ख्वाजा के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नया साझेदार खोजने की जरूरत होगी. यहां वॉर्नर की जगह लेना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. उस्मान ख्वाजा इस बारे में क्या सोचते हैं? जानिए...


एसईएन रेडियो पर बातचीत करते हुए ख्वाजा कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो यह बात मेरे लिए मायने नहीं रखती. चयनकर्ता उसी खिलाड़ी को चुनेंगे, जिसे वह उस भूमिका के लिए सबसे अच्छा मानते होंगे. आप टीम का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं कर सकते. आप यह देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है. अगर फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी चुने जाएंगे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में हर दूसरे हफ्ते बदलाव होंगे. क्लास हमेशा स्थायी होती है और फॉर्म क्षणिक होता है. क्लास के आधार पर ही सेलेक्शन होना चाहिए. देखते हैं कि वे किसे चुनते हैं.'


पिछले दो सालों से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ही सलामी जोड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं. इस जोड़ी ने एशेज से लेकर डब्ल्यूटीसी फाइनल तक कई टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दिलाई है. अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में यह जोड़ी आखिरी बार साथ में नजर आएगी.


14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम आज तक एक भी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. उसे यहां टेस्ट मैच में भी आखिरी जीत 27 साल पहले नसीब हुई थी.


यह भी पढ़ें...


Hamza Saleem Dar: 43 गेंद में 193 रन, हमजा सलीम डार ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए खेल डाली रिकॉर्ड पारी; देखें वीडियो