Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी. यहां वह टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. इस दौरे में टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगी. यह सीरीज इस बार की WTC फाइनलिस्ट तय करेगी. इस अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपनी टीम का मजबूत पक्ष बताया है.
उस्मान ख्वाजा ने 'दी टेस्ट डॉक्यूमेंट्री' के सीजन-2 के प्रीमियर के दौरान कहा, 'उपमहाद्वीप में हमने बहुत क्रिकेट खेला है. बल्लेबाजों में लगभग सभी खिलाड़ी उपमहाद्वीप में काफी खेल चुके हैं. तो हमें वहां का अच्छा अनुभव है. फिर हमारी टीम में स्थिरता भी है, जो हमें मजबूत बनाती है.'
ख्वाजा ने कहा, 'जब भी मैं उपमहाद्वीप में खेलने जाता हूं तो मुझे लगता है कि अब टीम में बहुत सारे उलटफेर होंगे, बदलाव होंगे. मुझे लगता है कि ऐसे में मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. लेकिन हमारी टीम में पिछले डेढ़ साल से जो स्थिरता है, वह हमें वहां काफी मदद देगी.' उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 195 रन की नाबाद पारी खेली थी. वह पिछली एशेज़ सीरीज से अपनी टीम के लिए लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में नहीं हो रहे ज्यादा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में टॉप-7 बल्लेबाजों में केवल एक बार बदलाव किया है. वह भी कैमरून ग्रीन के चोटिल होने के कारण कंगारू टीम को मैट रेनशॉ को प्लेइंग-11 में लेना पड़ा था. यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में लगभग एक जैसे खिलाड़ी और एक तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है.
टेस्ट में जारी है जीत का सिलसिला
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्थिरता कामयाबी का मंत्र भी बन चुकी है. इंग्लैंड को एशेज सीरीज में हराना, पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट हराना और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबे अरसे बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिरता का परिणाम माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें...