IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को अब तक नहीं मिला भारत का वीजा, मीम के जरिए ऐसे बयां किया दर्द
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भारतीय वीज़ा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने एक मीम शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.
Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके लिए भारत भी पहुंच चुकी है, लेकिन इस स्क्वाड में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) शामिल नहीं है. उन्हें अब तक भारतीय वीज़ा (Indian Visa) नहीं मिल पाया है. ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने इस पर एक मीम के जरिए अपना हाल-ए-दिल बयां किया है.
उस्मान ख्वाजा ने एक फैमस टीवी सीरीज 'नारकोस' की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में पाब्लो एस्कोबार का किरदार निभाने वाले एक्टर वेगनर मोरा एक झूले पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर मीम्स में बहुत उपयोग की जाती है. उस्मान ख्वाजा ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि वह भी ऐसे ही अपने भारतीय वीज़ा का इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या पाक कनेक्शन है वजह?
उस्मान ख्वाजा के इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि भारतीय टीम इन-फॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से डरती है इसलिए उन्हें वीज़ा नहीं दिया जा रहा है तो कोई उनके पाकिस्तान कनेक्शन को वीज़ा नहीं मिलने का कारण बता रहा है. बता दें कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के हैं और पाकिस्तान से जुड़े नागरिकों को भारतीय वीज़ा देने के लिए एक खास प्रकिया है. इस कारण पाकिस्तानी नागरिकों को या पाकिस्तान मूल के विदेशी नागिरकों को भारतीय वीज़ा मिलने में देरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर क्या बोले सरफराज खान?