Usman Khawaja On Mitchell Johnson & David Warner: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली को भी आड़े हाथों लिया. दरअसल, मिचेल जॉनसन ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया का नाम खराब किया, अब उसी खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई देने का काम किया जा रहा है. डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग में प्रमुख साजिशकर्ता था. बहरहाल, अब उस्मान ख्वाजा ने मिचेल जॉनसन की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया थी. इसके अलावा उन्होंने डेविड वार्नर का बचाव किया है.
'जो गुनाह किया, उसकी सजा मिली, कोई परफेक्ट नहीं है'
उस्मान ख्वाजा ने कहा कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ मेरे लिए हीरो हैं. दोनों तकरीबन 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने जो गुनाह किया, उसकी सजा मिली. कोई परफेक्ट नहीं है, मिचेल जॉनसन परफेक्ट नहीं हैं. ना तो डेविड वार्नर परफेक्ट हैं, ना ही स्टीव स्मिथ. उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर ने क्रिकेट के लिए जो किया, उसे सकारात्मक तौर पर देखना चाहिए. मिचेल जॉनसन का यह कहना कि डेविड वार्नर और सैंडपेपर स्कैंडल में शामिल कोई शख्स हीरो नहीं है, मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं.
'ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर के बाद तलाशना होगा बेहतर विकल्प'
साथ ही उस्मान ख्वाजा ने कहा कि अगर डेविड वार्नर क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर टेस्ट ओपनर तलाशना होगा. डेविड वार्नर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 109 टेस्ट मैचों के अलावा 161 वनडे और 99 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वार्नर के नाम 8487 रन दर्ज हैं. इसके अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेविड वार्नर ने क्रमशः 6932 और 2894 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-