अचानक इस पाकिस्तानी दिग्गज ने किया संन्यास का किया ऐलान, हैरान रह गया क्रिकेट जगत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर उस्मान कादिर ने संन्यास का एलान कर दिया. कादिर ने पाकिस्तान के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला.
![अचानक इस पाकिस्तानी दिग्गज ने किया संन्यास का किया ऐलान, हैरान रह गया क्रिकेट जगत usman qadir announce retirement in international cricket Pakistan cricket team know what he said अचानक इस पाकिस्तानी दिग्गज ने किया संन्यास का किया ऐलान, हैरान रह गया क्रिकेट जगत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/0e85790363c071a9042423639c1fcf811727949971822582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Usman Qadir Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर उस्मान कादिर (Usman Qadir) ने संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. वह मुख्यत: पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन बीते कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे उस्मान ने अब संन्यास लेना का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का एलान किया.
बता दें कि उस्मान कादिर पाकिस्तान के दिवंगत स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं. अब्दुल कादिर दुनियाभर में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया करते थे. बेटे उस्मान कादिर ने भी पिता की राह पर चलने का फैसला किया और एक स्पिनर गेंदबाज बने. पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उस्मा ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला.
उस्मान ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा, "मैं आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं. मेरे लिए क्रिकेट का सफर काफी अद्भुत रहा है. अपने देश के लिए खेला बहुत गर्व और सम्मान की बात है. मेरे साथियों और कोचों ने मेरा काफी समर्थन किया है, जो मेरे हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं. मैं इसके लिए आभारी हूं. मैं अपने पिता की विरासत को जारी रखूंगा. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. हर चीज के लिए धन्यवाद.
— Usman Qadir (@Qadircricketer) October 3, 2024
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
31 वर्षीय उस्मान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में साल 2020 में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने टीम के लिए 1 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम सिर्फ ही एक विकेट हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 21 पारियों में कुल 31 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने टी20 में 7.95 की इकॉनमी से रन खर्चे. इसके अलावा उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया. उस्मान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर, 2023 में खेला था. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)