Usman Qadir On Babar Azam: पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान सीनियर टीम के अलावा जूनियर लेवल पर साथ-साथ खेल चुके हैं. लेकिन इस बीच उस्मान कादिर ने बाबर आजम के साथ दोस्त पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उस्मान कादिर का मानना है कि बाबर आजम की दोस्ती की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन उस्मान कादिर ने बाबर आजम के लिए ऐसा क्यों कहा?
उस्मान कादिर ने बाबर आजम के लिए क्या कहा?
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपनी पसंद के खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जों देते हैं. लेकिन उस्मान कादिर ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है. उस्मान कादिर ने कहा कि बाबर आजम के साथ दोस्ती मेरे लिए घाटे का सौदा है. साथ ही उस्मान कादिर ने बताया कि बाबर आजम के साथ रिश्ते कैसे हैं... उस्मान कादिर कहते हैं कि मेरी और बाबर आजम की दोस्ती कोई नई नहीं है, बल्कि हम दोनों काफी दिनों से साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
'बाबर आजम के साथ दोस्ती के कारण टीम में हूं, लेकिन...'
उस्मान कादिर के मुताबिक, मैं और बाबर आजम अंडर-15 ट्रायल के अलावा साथ-साथ खेलते थे. उन्होंने कहा कि मेरे आलोचकों को लगता है बाबर आजम के साथ दोस्ती के कारण टीम में हूं, लेकिन अगर ऐसा होता तो कभी टीम से बाहर नहीं होना चाहिए था. लेकिन टीम से बाहर होता रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की दोस्ती ने मुझे फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही पहुंचाया है. उस्मान कादिर के मुताबिक, बाबर आजम के दोस्त होने के नाते अतिरिक्त दबाव रहता है.
ये भी पढ़ें-
U20 World Wrestling: रेसलर अंतिम पंघाल का गोल्ड जीतने के बाद पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा