Yogi Adityanath Announces Gorakhpur Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश को एक नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से गोरखपुर में स्टेडियम बनवाने का एलान किया गया. यह स्टेडियम प्रदेश में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम है. सीएम योगी की तरफ से स्टेडिमय को लेकर घोषणा गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान की गई थी.
33 एकड़ जमीन का होगा इस्तेमाल
इंडिया टुडे पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि गोरखपुर के राप्तीनगर एरिया में 33 एकड़ जमीन पर एक बड़े खेल सेंटर की योजना बनाई जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया कि सीएम योगी ने सभी स्तरों पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक और जिला लेवल पर मिनी स्टेडियम के साथ-साथ हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि नया स्टेडियम राज्य में खेल फैसिलिटी में सुधार के लिए एक बड़ी पहल का हिस्सा है. वहीं मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चलाया जाएगा.
लखनऊ में हुए थे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे. गौर करने वाली बात यह कि लखनऊ के अलावा यूपी के किसी भी दूसरे स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच नहीं कराए गए थे. अब गोरखपुर में स्टेडियम बनने के बाद यहां भी बड़े टूर्नामेंट के मुकाबलों का आयोजन हो सकेगा. इसके अलावा कई टीमों के खिलाफ होने वाली सीरीज के मुकाबले भी गोरखपुर में बनने वाले स्टेडियम में खेली जा सकेंगी.
गौर करने वाली बात यह कि सितंबर अक्तूबर (2024) में बांग्लादेश ने टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट खेले गए थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट उत्तर प्रदेश के ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला गया था.
ये भी पढ़ें...
DSP मोहम्मद सिराज को पुलिस विभाग से कितनी सैलरी मिलती है? IPL 2025 से कितनी होगी कमाई?