Complaint against MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी गलत कारणों से चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के एक अफसर के पास महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ 'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट' की शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत BCCI के नियम 39 के तहत बोर्ड की एथिक्स समिति के पास दर्ज कारवाई गई है.


क्या है मामला?


उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले अमेठी के निवासी राजेश कुमार मौर्य ने यह शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत उस 15 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले से संबंधित है, जिसे भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया था. BCCI की एथिक्स समिति ने इस संबंध में धोनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है. इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को भी 16 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है.


किसने की धोनी के साथ धोखाधड़ी?


रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ एमएस धोनी ने फ्रॉड का मुकदमा दायर किया हुआ है. इसमें मिहिर दिवाकर के अलावा सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जो धोनी के साथ बिजनेस कर रहे थे. बताया गया था कि भारतीय क्रिकेटर के साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी.


20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई मे रांची सिविल कोर्ट ने इस मामले को सही पाया था, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा गया. विशेष रूप से मिहिर दिवाकर पर धोनी की तरफ से आरोप लगाए गए कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था. एग्रीमेंट साल 2021 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था.


इस संबंध में धोनी के वकील दयानंद सिंह ने दलील रखी है कि मिहिर की कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर भी कई अकादमी खोली हैं, लेकिन इसके बावजूद धोनी को मुनाफे का कोई शेयर नहीं दिया गया. बताया गया कि इसके कारण धोनी को करीब 15 करोड़ का नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ें:


Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन...