Pushkar Singh Dhami On Rishabh Pant Accident: शुक्रवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल, ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है, लेकिन हादसे की असली वजह क्या थी? इस पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि झपकी की वजह से वह हादसे का शिकार हो गए, लेकिन अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के पीछे के कारणों पर प्रतिक्रिया दी है.


'ऋषभ पंत के रास्ते में गड्ढ़ा आने की वजह से हुआ हादसा'


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने के मुताबिक, ऋषभ पंत के रास्ते में गड्ढ़ा आने की वजह से हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर ने गड्ढ़ों से बचने की कोशिश की, जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गए. दरअसल, रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे थे. भारतीय क्रिकेटर का एक्सीडेंट नारसन के पास हाइवे पर हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क पर गड्ढ़ें के कारण अकसर एक्सीडेंट होते रहते हैं. इस वजह से कई लोगों की जान तक जा चुकी है.


ऋषभ पंत ने हादसे पर क्या कहा था?


दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि झपकी की वजह से वह हादसे का शिकार हो गए, लेकिन बाद में डीडीसीए ने हादसे का मुख्य कारण सड़क में गड्ढ़ा आने को बताया. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की गाड़ी की स्पीड देखकर ओवरस्पीडिंग को मुख्य वजह माना गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया गया कि महज 5 सेकेंड में ऋषभ पंत की कार 200 मीटर की दूरी तय कर रही है. इस तरह कार की स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास या उससे अधिक थी. हालांकि, पुलिस ने ओवरस्पीडिंग की बात को खारिज किया है.


ये भी पढ़ें-


Mohammad Amir Comeback: सरफराज के बाद अब मोहम्मद आमिर की होगी पाकिस्तान टीम में वापसी! खुद जताई खेलने की इच्छा


New Year 2023: गणेश जी का आशीर्वाद लेकर सूर्यकुमार यादव ने किया 2023 का वेलकम, दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर