13 साल के खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल, IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई अच्छी खबर
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेलते हुए महफिल लूट ली. 13 साल के वैभव ने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में कमाल किया.
Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy 2024-25: इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है. इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे तमाम स्टार भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. स्टार खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट में खेलने वाले 13 साल के खिलाड़ी ने महफिल लूट ली. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बिहार के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा.
वैभव ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार पारी खेली. रन चेज करते हुए वैभव के बल्ले से यह पारी निकली. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.05 का रहा. ओपनिंग पर उतरे वैभव ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम योगदान दिया.
वैभव ने कुमार रजनीश के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 (31 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर दूसरे विकेट के लिए वैभव ने महरौर के साथ मिलकर 60 (46 गेंद) रनों की साझेदारी की.
बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम 49 ओवर में 277 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 102 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा करोड़ पति बने थे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 13 साल के वैभव को 1.10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था.
वैभव सूर्यवंशी का करियर
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैच, 3 लिस्ट ए मैच (बड़ौदा के खिलाफ मुकाबला हटाकर) और 1 टी20 मैच खेल लिया है. फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए. इसके अलावा लिस्ट की 3 पारियों में वैभव के बल्ले से 17 रन निकले और अपने इकलौते टी20 में वैभव ने 13 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...