Vaibhav Suryavanshi: 6 छक्के और 3 चौके; वैभव का फिर गरजा बल्ला, महज 16.1 ओवरों में जीत गई टीम इंडिया
U19 Asia Cup 2024 IND vs UAE: वैभव सूर्यवंशी ने टीम इंडिया के लिए विस्फोटक प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप के एक मुकाबले में 6 छक्के और 3 चौके लगाए.
U19 Asia Cup 2024 IND vs UAE: आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए नाबाद 76 रनों की पारी खेली. वैभव ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में दम दिखाया है. उनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने यूएई अंडर 19 को 10 विकेट से हरा दिया है. हालांकि इस मुकाबले के लिए वैभव सूर्यवंशी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सके. उनकी जगह आयुष मात्रे को यह खिताब मिला.
वैभव भारत के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 3 चौके लगाए. वैभव ने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 76 रन बनाए. उन्होंने आयुष के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. आयुष ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. आयुष ने एक विकेट भी लिया था. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.
टीम इंडिया ने महज 16.1 ओवरों में जीता मैच -
यूएई ने 44 ओवरों में ऑल आउट होने तक 137 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 16.1 ओवरों में जीत लिया. यूएई का कोई भी गेंदबाज भारत की ओपनिंग जोड़ी को आउट नहीं कर पाया. टीम इंडिया ने पिछले मैच में जापान को बुरी तरह से हराया था.
आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति हैं वैभव -
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद चर्चा में आ गए. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. वे बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में बिके. वैभव को दूसरी टीमों ने भी खरीदने की कोशिश की थी. वे आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति हैं. वैभव की उम्र महज 13 साल है.
India U19 unleashed sheer dominance, defeating UAE U19 by 10 wickets! The Indian bowlers dismantled the opposition, and the openers showed no mercy, chasing it down with brutal aggression. A flawless performance by the Boys in Blue! 🔥#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/77NfznoskM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 4, 2024
यह भी पढ़ें : IND U19 vs UAE U19: वैभव सूर्यवंशी ने बरपाया कहर, विस्फोटक पारी के दम पर भारत को दिलाई जीत