IND U19 vs PAK U19: 1 रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
U19 Asia Cup 2024: वैभव सूर्यवंशी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह कमाल पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में किया.
U19 Asia Cup 2024 Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से काफी चर्चा में हैं. वैभव ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अंडर19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है. वैभव ने इसी के एक मैच में रिकॉर्ड बनाया. वे अंडर 19 टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पीयूष चावला औ कुमार कुशाग्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल अंडर19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वैभव भारत के लिए ओपनिंग करने आए. हालांकि वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव इस मुकाबले में उतरने के बाद भारत के लिए अंडर19 वनडे मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
वैभव ने पीयूष चावला समेत कई खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे -
भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर19 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम दर्ज था. चावला ने 2003 में 14 साल और 311 दिन की उम्र में वनडे खेला था. अब यह रिकॉर्ड वैभव के नाम दर्ज हो गया है. वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल और 248 दिन की उम्र में वनडे मैच खेला. इस मामले में कुमार कुशाग्र और शाहबाज नदीम भी पीछे छूट गए हैं.
आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद चर्चा में आए वैभव -
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बात काफी चर्चा में आ गए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. वैभव आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने एक अंडर 19 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी जड़ा था. वैभव कम उम्र में बडे़ कारनामे कर चुके हैं.
वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने -
- 13 वर्ष 248 दिन - वैभव सूर्यवंशी - 2024
- 14 वर्ष 311 दिन - पीयूष चावला - 2003
- 15 वर्ष 30 दिन - कुमार कुशाग्र - 2019
- 15 वर्ष 180 दिन - शाहबाज़ नदीम - 2005
- 15 वर्ष 216 दिन - वीरभद्रसिंह गोहिल - 1985
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया? दूसरे टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट