Vaibhav Suryavanshi U19 Asia Cup 2024 Final: टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में एंट्री ले ली है. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. उसने यह मुकाबला महज 21.4 ओवरों में जीत लिया. इसमें वैभव सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही. वैभव ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. दिलचस्प बात यह है कि यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा. वैभव ने इससे पहले यूएई के खिलाफ भी दम दिखाया था.
दरअसल वैभव टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. वैभव की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान 12 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. वैभव टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. शाहजैब खान टॉप पर हैं. पाकिस्तान के शाहजैब ने 16 छक्के लगाए हैं.
टीम इंडिया का फाइनल तक ऐसा रहा रास्ता -
भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीते. भारत ने जापान को 211 रनों से हराया था. इसके बाद यूएई के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया.
भारत के चमकते सितारे हैं वैभव सूर्यवंशी -
वैभव ने टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो मैचों में कुछ खास नहीं किया. लेकिन वे इसके बाद रंग में आ गए. वैभव पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं जापान के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने यूएई के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन किया था. वैभव ने नाबाद 76 रन बनाए थे. वहीं सेमीफाइनल में 67 रन बनाए. वे टीम इंडिया के लिए फाइनल में भी दम दिखा सकते हैं. वैभव टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : U19 Asia Cup 2024 Final: फाइनल में भारत का दुबई में बांग्लादेश से मुकाबला, एक बार फिर क्यों छा गए वैभव सूर्यवंशी