Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे में छाप नहीं छोड़ पाए वैभव सूर्यवंशी, 18 रन बनाकर आउट हुआ IPL का करोड़पति
Vijay Hazare Trophy 2024-25: वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. एक मैच में उनकी टीम बिहार को केरल ने हरा दिया.
Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy: भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. वे इससे पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की वजह से चर्चा में आ गए थे. अब वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में कदम रखा है. लेकिन यहां वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. वैभव ने बिहार के लिए केरल के खिलाफ एक मैच खेला. इसमें वे महज 18 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले बंगाल के खिलाफ 26 रन बनाकर आउट हुए.
दरअसल बिहार और केरल के बीच रविवार को हैदराबाद में मैच खेला गया. इस मुकाबले में केरल ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इस दौरान कप्तान सलमान निजार ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में बिहार की टीम 133 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वैभव इस मैच में ओपनिंग करने आए थे. वे महज 18 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
बड़ौदा के खिलाफ लगाया था अर्धशतक -
वैभव मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और दिल्ली के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. वैभव ने 71 रनों की पारी खेली थी. वहीं बंगाल और केरल के खिलाफ फिर से कुछ खास नहीं कर पाए. वे बंगाल के खिलाफ 26 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं केरल के खिलाफ 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वैभव का अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड -
वैभव आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काफी महंगे बिके थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव इसके बाद चर्चा में आ गए थे. अगर उनका सीनियर क्रिकेट में अब तक रिकॉर्ड देखें तो 5 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 100 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 6 मैचों में 132 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Test Prize Money: टेस्ट सीरीज जीत पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी? क्या भारत को भी मिलेगा पैसा