वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली बनी पहली भारतीय गेंदबाज
Vaishnavi Sharma: वैष्णवी शर्मा भारत के लिए अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ यह कमाल किया.
![वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली बनी पहली भारतीय गेंदबाज Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hat trick in U19 Women's World Cup tournament वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली बनी पहली भारतीय गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/21/3daa4e05cde7efce3658351b387c3b3e1737449688454582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishnavi Sharma Hat-Trick: भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया.
भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.
वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03), नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई. नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा. इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया. वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
View this post on Instagram
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
पहले बैटिंग करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)