IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच इस भारतीय गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का एलान, हर किसी को चौंकाया
IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस बीच इस स्टार भारतीय गेंदबाज ने संन्यास का एलान कर दिया.
Varun Aaron Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच एक भारतीय गेंदबाज ने मैच के बीच संन्यास का एलान कर दिया है. इस गेंदबाज ने अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है. इस गेंदबाज का नाम है वरुण आरोन.
वरुण आरोन ने 2024 रणजी ट्रॉफी में झारखंड और राजस्थान के बीच मैच के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. यह मैच 16 से 19 फरवरी के बीच खेला जाएगा. रणजी में झारखंड के लिए खेलने वाले वरुण आरोन ने अचानक संन्यास का एलान किया है. वह राजस्थान के खिलाफ जारी मैच के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
संन्यास का बताया कारण
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में वरुण आरोन ने कहा कि मैं 2008 से रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं एक तेज गेंदबाज हूं, इसलिए मुझे इस दौरान कई बार चोट भी लगी. अब मुझे लग रहा है कि मेरा शरीर मुझे इस फॉर्मेट में खेलने की इजाज़त नहीं दे रहा, इसलिए मैं इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. यह मेरे परिवार और जमशेदपुर के लोगों के सामने मेरा आखिरी मैच हो सकता है, क्योंकि हम यहां सफेद गेंद से मैच नहीं खेलते हैं.
भारत के लिए भी खेले हैं वरुण आरोन
65 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वरुण आरोन भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे भी खेले हैं. भारत के लिए 9 टेस्ट में वरुण आरोन के नाम 18 विकेट हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो वरुण आरोन के नाम 168 विकेट हैं. इसके अलावा 84 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 138 विकेट लिए हैं. वरुण आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेले हैं. आईपीएल के 52 मैचों में वरुण आरोन के नाम 44 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-