About Rumors Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद से वो अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. लेकिन अब स्पिनर ने बड़ा दावा ठोकते हुए कहा कि झूठी अफवाहें फैलाकर उन्हें टीम से दूर रखा गया. उन्होंने कहा कि लोग बहाना बनाते रहे कि मैं चोटिल हूं, लेकिन मैं इतने वक़्त तक चोटिल नहीं था.
बता दें कि वरुण को आईपीएल 2020 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 के चुना गया था. वरुण को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्टार्स स्पिनर्स से आगे रखा गया था. टूर्नामेंट के तीन मैच खेलने के बाद ही वरुण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और अब तक वो वापसी नहीं कर सके हैं.
अब वरुण ने 'CricXtasy' से बात कर अपना दर्द ज़ाहिर करते हुए कहा, "वर्ल्ड कप खत्म करने के बाद ये बहुत मुश्किल था. ये कोई बड़ी चोट नहीं थी. ये बहुत छोटी इंजरी थी. मुझे वापसी करने में सिर्फ 2 या 3 हफ्ते लगे थे, लेकिन उसके बाद मुझे दरकिनार कर दिया गया और लोग मुझे बहाना देने लगे कि मैं चोटिल हूं. लेकिन दूसरी तरफ, मैं इतने वक़्त तक चोटिल नहीं था."
भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि ये सिर्फ अफवाह थी और कोई मेरे बारे में ये खबर फैलाना चाह रहे थे, जिससे वो मुझे दरकिनार कर सके. लेकिन यही ज़िंदगी है. यह उचित नहीं है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था."
मानसिक शांति पर पड़ा था असर
वरुण ने बताया कि वो फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होने कई चीज़ें कीं और उसका असर उनकी मानसिक शांति पर पड़ा. स्पिनर ने कहा, "आईपीएल 2022 अच्छा सीज़न नहीं था क्योंकि 2021 में वर्ल्ड कप के बाद मेरे साथ जो हुआ, मैं भारतीय टीम में वापसी करने के लिए बेताब था. मैं सभी के सामने खुद को साबित करना चाहता था. मैं बेताब था. मैंने बॉलिंग में कई चीज़ें बदलनी शुरू कर दीं, जिससे मानसिक शांति पर असर पड़ा और मैं अपनी नॉर्मल बॉलिंग करने के लायक भी नहीं था. इसलिए आईपीएल मेरे लिए खराब."
ये भी पढ़ें...