Venkatesh Iyer Record: आज आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमादाबाद में खेला जा रहा है. वहीं, आज के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, पहले मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए.


फिफ्टी बनाने वाले पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने वेंकटेश अय्यर


कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मैच जीतने के लिए 205 रनों का टार्गेट है. खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बना चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना. वहीं, इस खिलाड़ी ने भी टीम को निराश नहीं किया. वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. दरअसल, आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी इम्पैक्ट प्लेयर ने फिफ्टी बनाया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का टार्गेट


वेंकटेश अय्यर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शुभमन गिल ने वेंकटेश अय्यर का कैच पकड़ा. वहीं, विजय शंकर की तूफानी पारी की बदौलत ने गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य है. गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर के अलावा साई सुदर्शन और ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली. साई सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को शानदार शुरूआत दी. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: कोलकाता के खिलाफ विजय शंकर की तूफानी पारी, गुजरात के लिए बनाया सबसे तेज अर्धशतक