IPL 2025 Mega Auction Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए टीमों ने दिल खोलकर बोली लगाई है. ऑलराउंडर कैटेगरी के दौरान जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए घमासान होगा. खैर, अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑलराउंडर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा.
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2024 तक कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब एक बार फिर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है. इस बार केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रचिन रवींद्र 4 करोड़ में बिके
कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें उम्मीद के मुताबिक पैसा नहीं मिला. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं एडन मार्करम को लखनऊ ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में लिया. राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा महंगे नहीं बिके. इस स्टाइलिश बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
5 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 100 करोड़
ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया. वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा गया. वह इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा गया. पंजाब ने अर्शदीप को RTM के तहत लिया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इंग्लैंड के जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. उन्हें 15.75 करोड़ रुपए मिले. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इन सभी खिलाड़ियों का टोटल वैल्यू 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स - 27 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स - 26.75 करोड़ रुपए
वेंकटेश अय्यर- कोलकाता - 23.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल - पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
जोस बटलर - गुजरात टाइटंस - 15.75 रुपये