Venkatesh Prasad On Akash Chopra: केएल राहुल की खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं. दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा भिड़ गए थे. पिछले तीन दिनों से दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस जारी है. अब वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा पर हमला बोला है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आकाश चोपड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने यू-ट्यब चैनल पर एजेंडाधारी कहा है.


'वेंकी भाई... शायद ट्रांसलेशन की वजह से समझने में परेशानी हो रही है'


वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मैं किसी खिलाड़ी के खिलाफ एजेंडा नहीं चला रहा हूं. किसी खिलाड़ी पर सोच अलग-अलग हो सकती है. वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई किया. आकाश चोपड़ा ने लिखा कि वेंकी भाई... शायद ट्रांसलेशन की वजह से समझने में परेशानी हो रही है. आप यहां हैं, मैं यू-ट्यब चैनल पर हूं. आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ वीडियो चैट करें, सोच अलग-अलग होना अच्छी बात है, लेकिन हम सही तरीके से बहस कर सकते हैं.






'आपने 12 मिनट के वीडियो में मुझे एजेंडाधारी कहा'


आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि नहीं आकाश... ट्रांसलेशन में कुछ खामी नहीं है, लेकिन आपने 12 मिनट के वीडियो में मुझे एजेंडाधारी कहा है, क्योंकि मेरी राय से आप इत्तेफाक नहीं रखते. मैंने अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की, लेकिन अब इस विषय पर आपसे अधिक बातें नहीं करना चाहता हूं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली और नागपुर टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: पहले मिली शर्मनाक हार, अब अचानक देश वापस लौट रहे खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं


Women T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे ऑस्ट्रेलिया से पार पाएगी टीम इंडिया? बेहद खराब है रिकॉर्ड