नई दिल्ली: रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, और लालचंद राजपूत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की दौड़ में एक और पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हो गए हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक वेंकटेश प्रसाद ने भी मुख्य कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.



 



आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद साल 2007 से 2009 तक टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कोच पद की रेस में वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे था लेकिन वेंकटेश प्रसाद की दावेदारी के बाद अब यह मुकाबला त्रिकोणिय हो गया है. हालांकि इन तीन भारतीय के अलावा कोचिंग में मामले में खासा अनुभव प्राप्त टॉम मूडी और रिचर्ड पाइबस जैसे दिग्गजों ने भी आवेदन किया है.



 



वेंकटेश प्रसाद जूनियर नैशनल टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर भी हैं. इसके अलावा प्रसाद टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने क्रमशः 96 और 196 विकेटें ली हैं, उन्हें लेग-कटर स्पेशलिस्ट कहा जाता था. हालांकि प्रसाद ने कोच की दौड़ में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है.



 



टीम इंडिया के कोच पद लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई तक है. इसके बाद क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण यह फैसला लेंगे कि टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा.