IND vs PAK Reserve Day Controversy: एशिया कप सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का आमान-सामना 10 सितंबर को होगा. वहीं, अगर इस दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हुआ तो रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिजर्व डे महज भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रखा गया है. इसके अलावा बाकी मैचों में रिजर्व डे नहीं होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस फैसले की लगातार आलोचना हो रही है. खासकर, बांग्लादेश और श्रीलंका के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
'आपके उपर किस तरह का दबाव था कि आपने इस तरह की मांग को मान लिया?'
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर बताया कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रजिर्व डे रखा गया है. बहरहाल, यह मसला लगातार बढ़ता जा रहा है. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने श्रीलंका क्रिकेट के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपनी बात रखी है. वेंकटेश प्रसाद ने रिप्लाई में लिखा है कि आपके उपर किस तरह का दबाव था कि आपने इस तरह की मांग को मान लिया? आप अपने देश के लिए रिजर्व डे नहीं रख सके... आपको इस बात का जवाब देना चाहिए.
'क्या आप इमानदारी से इसके पीछे अपनी सोच और कारण को बयां कर सकते हैं?'
वेंकटेश प्रसाद आगे लिखते हैं कि इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है कि अगर भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? लेकिन अगर आपके देश का मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या आपके क्वॉलीफाई करने के आसार कम नहीं होंगे? वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा है कि क्या आप इमानदारी से इसके पीछे अपनी सोच और कारण को बयां कर सकते हैं? वेंकटेश प्रसाद का रिप्लाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: आंद्रे रसेल पर चढ़ा फिल्म ‘जवान’ का खुमार, शाहरुख खान की मूवी को लेकर देखें क्या दिया रिएक्शन