IND vs SA: क्या क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया नई चोकर्स है? जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्या दिया जवाब
Team India: टीम इंडिया इस बार भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई. इसके अलावा वह साल 2013 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीत पाई है.
![IND vs SA: क्या क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया नई चोकर्स है? जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्या दिया जवाब Venkatesh Prasad on Team India not winning major tournament new Chokers in World Cricket IND vs SA: क्या क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया नई चोकर्स है? जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/ebb31043ef6b4098bc9cd9db03856d341704077009988127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venkatesh Prasad On Team India: दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को नाकामी मिली है. सेंचुरियन टेस्ट गंवाकर भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तोड़ चुकी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के इस पहले मुकाबले में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद से ही क्रिकेट के जानकार और क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं.
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो यह तक कह दिया था कि टीम इंडिया कुछ भी नहीं जीत पाती है. उन्होंने भारतीय टीम को सबसे कम उपलब्धियां हासिल करने वाली टीमों में शामिल किया था. वॉन के इस बयान के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से इस मामले में राय पूछी गई तो उन्होंने मिला-जुला जवाब दिया.
क्या टीम इंडिया चोकर्स है?
सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैन ने वेंकटेश प्रसाद से पूछा कि क्या क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया नई चोकर्स बन गई है? तो इस पर इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'हम चोकर्स नहीं है. हमने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती हैं. आखिरी वाली सीरीज जीत तो 2021 में ही हासिल हुई है, वो भी तब जब उस सीरीज में हम 36 पर ऑलआउट भी हुए थे. आधे से ज्यादा खिलाड़ियों के गैर मौजूद रहने के बावजूद टीम इंडिया की ये जीत बहुत खास थी. लेकिन हां पिछले 11 साल से एक भी बड़ा टूर्नामेंट न जीत पाना निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है.'
11 सालों से नहीं जीता बड़ा टूर्नामेंट
टीम इंडिया ने साल 2023 में दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले लेकिन दोनों में उसे हार मिली. साल 2013 के बाद टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. इसी बात को लेकर टीम इंडिया अब आलोचनाओं के घेरे में रहती है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)