Asia Cup 2023: वेंकटेश प्रसाद की सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Venkatesh Prasad: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Asia Cup 2023: वेंकटेश प्रसाद की सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला Venkatesh Prasad Post Going Viral On Social Media Asia Cup 2023 Latest Sports News Asia Cup 2023: वेंकटेश प्रसाद की सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/9f104fce4921a9aece795d75b411abd41694342167928428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venkatesh Prasad Viral Post: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पिछले दिनों वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने पूछा था कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे है, लेकिन बाकी टीमों के लिए रिजर्व डे क्यों नहीं है. इसके अलावा उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश-श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आंड़े हाथों लिया था.
सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद ने क्या लिखा?
हालांकि, वेंकटेश प्रसाद ने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन फैंस बीसीसीआई से जोड़कर देख रहे हैं. वेंकटेश प्रसाद ने विवाद बढ़ने का बाद ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन जब इस पर एक फैन ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देने के बाद दोबारा पोस्ट कर दिया. वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ”एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को खत्म सा कर देता है, जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है. न केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े पर भी. ये बात हर फील्ड में लागू होती है.'
It takes one corrupt, arrogant guy to take away the hardwork of an otherwise non-corrupt organisation and spoil the reputation of an entire organisation & the impact isn’t just micro but at a macro level. This is true in every field, be it politics,sports, journalistm, corporate.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 10, 2023
सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का पोस्ट हुआ वायरल...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान सुपर-4 राउंड मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. जबकि इस टूर्नामेंट के बाकी टीमों के रिजर्व डे नहीं रखा गया है. जिसके बाद जमकर विवाद हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: कोलंबो में रोहित शर्मा का 'तिहरा शतक', बतौर ओपनर सहवाग से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)