Venkatesh Prasad Viral Post: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पिछले दिनों वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने पूछा था कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे है, लेकिन बाकी टीमों के लिए रिजर्व डे क्यों नहीं है. इसके अलावा उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश-श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आंड़े हाथों लिया था.


सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद ने क्या लिखा?


हालांकि, वेंकटेश प्रसाद ने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन फैंस बीसीसीआई से जोड़कर देख रहे हैं. वेंकटेश प्रसाद ने विवाद बढ़ने का बाद ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन जब इस पर एक फैन ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देने के बाद दोबारा पोस्ट कर दिया. वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ”एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को खत्म सा कर देता है, जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है. न केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े पर भी. ये बात हर फील्ड में लागू होती है.'






सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का पोस्ट हुआ वायरल...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान सुपर-4 राउंड मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. जबकि इस टूर्नामेंट के बाकी टीमों के रिजर्व डे नहीं रखा गया है. जिसके बाद जमकर विवाद हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


SA vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास


IND vs PAK: कोलंबो में रोहित शर्मा का 'तिहरा शतक', बतौर ओपनर सहवाग से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह