Venkatesh Prasad on Shreyas Iyer: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. लेकिन टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. पिछले कुछ वक्त में उन्हें टी20 मैचों में संघर्ष करते देखा गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में उनके टी20 टीम में सिलेक्शन पर अब सवाल उठने लगे हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने साफ-साफ कहा है कि भारत की टी20 टीम में श्रेयस की जगह नहीं बनती है.


वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट में लिखा, 'अभी जो कुछ सिलेक्शन हो रहे हैं वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चिंतित कर देने वाले हैं. जब आपके पास संजू सैमसन, दीपक हूडा और इशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं तो श्रेयस अय्यर को टी20 टीम में जगह देना अजीबोगरीब है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल तो निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, ऐसे में टीम को अब अपने बाकी खिलाड़ियों में सही बैलेंस पर काम करने की जरूरत है.'






गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों के अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर रही है. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए योग्य खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में 15 से 18 खिलाड़ियों का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं है. फिलहाल तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की भी जगह पक्की नहीं कही जा सकती.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: खेलों के आयोजन से लेकर मेडल सेरेमनी के पैटर्न तक, पहले कॉमनवेल्थ गेम्स ने बदल डाली थी कई सारी चीजें


Perry The Bull के कॉमनवेल्थ गेम्स के मैस्कॉट बनने की ऐसी है पूरी कहानी, 10 साल की एमा ने किया है डिजाइन