Venkatesh Prasad On KL Rahul: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट में भी निराश किया, लेकिन चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए भी चुना. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों से केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल, अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर जमकर भड़ास निकाली है. साथ ही उन्होंने केएल राहुल को काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है.


वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा?


वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की तुलना मयंक अग्रवाल और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों से कर यह बताने की कोशिश की है कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना भी खराब नहीं था, लेकिन टीम से बाहर कर दिए गए. पूर्व भारतीय तेंज गेंदबाज ने आंकड़े भी पेश किए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि केएल राहुल का विदेशी सरजमीं पर रिकार्ड शानदार है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं. केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 56 पारियों में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया, जबिक एवरेज तकरीबन 30 का है. साथ ही उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 6 बार शतक का आंकड़ा जरूर पार किया है, लेकिन उसके बाद काफी फ्लॉप साबित हुए हैं.






















'अगर इंदौर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो..'


वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि मौजूदा ओपनर्स में शिखर धवन का रिकार्ड विदेशी सरजमीं पर सबसे बेहतर है. शिखर धवन ने 5 शतकों के साथ तकरीबन 40 के औसत से विदेशी सरजमीं पर रन बनाए हैं. हालांकि, टेस्ट मैचो में शिखर धवन के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में शतक बनाया है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर लाजवाब रिकार्ड है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपने आखिरी ट्वीट में लिखते हैं कि केएल राहुल को आखिरी दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है, अगर इंदौर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह मेरे जैसे आलोचकों का मुंह बंद करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें फिर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Watch: इस लड़की ने सरेआम 'विराट कोहली' को किया KISS! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


150वें T20I में हरमनप्रीत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला और विश्व की चौथी क्रिकेटर बनीं