Virat Kohli Team India: विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 शानदार प्रदर्शन किया. कोहली कई बड़े मौकों पर अहम पारियां खेलीं. कोहली का ओवर ऑल परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा. वे टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेशन प्रदर्शन कोहली की तारीफ की है. उनका कहना है कि कोहली ने अपने परफॉर्मेंस से खुद को चैंपियन साबित किया है.


वेंकटेश प्रसाद ने कोहली को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''उन्होंने (विराट कोहली) एक बार फिर से साबित किया है कि वे चैंपियन हैं. वे इस पीढ़ी के बेस्ट बैटर हैं. उनके लिए यह साल बेहतरीन रहा है. उनके लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे थे. लेकिन उनकी भूख (खेल के प्रति डेडिकेशन) यह बताती है कि वे चैंपियन हैं.''


कोहली ने विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे. इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे. कोहली भारत के लिए 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने इस साल 35 मैचों में 2048 रन बनाए. कोहली ने इस साल कुल 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. 


गौरतलब है कि साल 2023 में विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए. उन्होंने 7 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2145 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल हैं. उन्होंने 51 मैचों में 1989 रन बनाए. मिशेल ने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. रोहित शर्मा चौथे नंबर पर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड पांचवें नंबर पर रहे.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कहा - 'सेंचुरियन से ज्यादा अच्छी बॉलिंग करने की क्षमता'