India Squad for Australia Series: मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा गर्म है. फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर तक सरफराज के पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का नाम भी शामिल हो गया है. वेंकटेश ने सरफराज को सिलेक्ट नहीं करने पर चयनकर्ताओं और BCCI को खरी-खोटी सुनाई है.


सरफराज खान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है. घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन से लाजवाब बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. इस पर वेंकटेश प्रसाद ने यहां तक कह दिया है कि सरफराज को टेस्ट टीम में जगह नहीं देना घरेलू क्रिकेट का अपमान है.


वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट में लिखा है, 'तीन घरेलू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं देना केवल सरफराज खान के साथ नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के लिए भी अपमान है. इससे यह साबित हुआ कि यह प्लेटफॉर्म कोई मायने नहीं रखता. और अगर वह इतने रन बनाने के लिए फिट हैं तो जहां तक बॉडी वेट का सवाल है तो उनसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी भी टीम में है.'






डॉन ब्रैडमैन से हो रही सरफराज की तुलना
सरफराज खान अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों की 53 पारियों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 80 से ज्यादा रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत के मामले में सरफराज लीजेंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. सरफराज महज 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वह एक बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.


पिछले तीन सीजन में 100 से ज्यादा है बल्लेबाजी औसत
सरफराज खान का बल्ला पिछले तीन सीजन से तो आग उगल रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 2019-20 में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. इसके बाद 2021-22 में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन जड़े. 2022-23 सीजन में भी वह अब तक 900 से ज्यादा रन जड़े चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ ODI Records: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप-5 की लिस्ट