IND vs ENG: 'ECB की गलतियों के कारण शोएब बशीर को नहीं मिला वीजा...; इंग्लैंड क्रिकेट पर भड़के वेंकटेश प्रसाद
Shoiab Bashir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की गलती के कारण शोएब बशीर को वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह अंग्रेजों का पुराना तरीका रहा है.
Venkatesh Prasad On ECB: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर नहीं खेल पाएंगे. शोएब बशीर वीजा संबंधी परेशानियों के कारण भारत नहीं पहुंच सके. इस क्रिकेटर को अबु धाबी में वीजा क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसके बाद वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की गलती के कारण शोएब बशीर को वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह अंग्रेजों का पुराना तरीका रहा है, इसमें कुछ नया नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है.
क्यों शोएब बशीर को वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा?
वहीं, इंग्लैंड की मीडिया भारतीय सिस्टम को जिम्मेदार बता रही है. लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि गलती इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की है. दरअसल, शोएब बशीर के पासपोर्ट पर ब्रिटेन में मुहर नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने तय किया यह काम संयुक्त अरब अमीरात में कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चूंकि शोएब बशीर को इंग्लैंड से भारत आना है, ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात तीसरा देश है. लिहाजा, यह वीजा नियमों के खिलाफ है.
His visa needed to be stamped in the UK. The ECB sent Shoaib Bashir to the UAE, thinking it would be stamped in a third country.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 24, 2024
Not following basic procedures , assuming things and then crying foul is an old English way.
If anyone, it is the ECB at fault. https://t.co/Fw8tG0XsD8
'इंग्लैंड को पहले टेस्ट में खेलने से मना कर देना चाहिए'
इंग्लैंड के टेलीग्राफ क्रिकेट में पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा है- इंग्लैंड को पहले टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि भारत की गलतियों के कारण शोएब बशीर को वीजा नहीं मिला. जिसके जवाब में वेंकटेश प्रसाद ने रिप्लाई किया. अब सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का रिप्लाई तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह टेस्ट भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-