Venkatesh Prasad On MS Dhoni's Bike And Car Collection: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह और उनका बाइक्स के लिए प्यार किसी से छुपा हुआ नहीं है. धोनी के पास बाइक्स के साथ-साथ कारों का भी बेहद ही शानादार कलेक्शन है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद, धोनी का बाइक कलेक्शन देखकर पूरी तरह हैरान रहे गए. वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के इस कलेक्शन को देख कहा कि ये तो शोरूम हो सकता है. 


वेंकटेश प्रसाद ने एक वीडियो ट्वीट कर इस कलेक्शन का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “सबसे पागल जुनून में से एक, मैंने एक व्यक्ति में देखा है. क्या कलेक्शन और क्या आदमी है MSD. एक महान उपलब्धि और एक और भी अविश्वसनीय व्यक्ति. यह उनके रांची वाले घर में बाइक्स और कार के कलेक्शन की एक झलक है. बस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत.”


इस वीडियो में वेंकटेश प्रसाद से सवाल पूछा जाता है, “सबसे पहले रांची आकर आपको कैसा लग रहा है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “आश्चर्यजनक! नहीं, रांची में मेरा पहली बार नहीं. यह मेरी चौथी बार है, लेकिन यह जगह (एमएस धोनी का बाइक कलेक्शन) पागल है. जब तक कोई इस बारे में पागल नहीं है, तब तक आप इतनी सारी बाइक नहीं रख सकते. 


‘बाइक शोरूम हो सकता है’


पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, “बाइक शोरूम हो सकता है. किसी को कुछ और करने के लिए बहुत जुनून की जरूरत है, मैं आपको बता रहा हूं.” इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी के बाइक्स और कार कलेक्शन को देखा जा सकता है. उनके पास विंटेज से लेकर कई लक्जरी गाड़ियां हैं. 






आईपीएल संन्यास को लेकर अभी कुछ नहीं हुआ साफ


हाल ही में 7 जुलाई को धोनी ने अपना 42वां जन्मदिन मनाया था. वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. आईपीएल 16 में उन्होंने चेन्नई को अपनी कप्तानी में विजेता भी बनाया था. वहीं उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कुछ साफ नहीं किया. 


 


ये भी पढ़ें...


Saud Shakeel: पाकिस्तान के लिए रन मशीन साबित हो रहा यह बल्लेबाज, 81 की औसत से बना रहा रन