ENG Vs SA: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे और आखिरी मैच में हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. फिलेंडर ने इस मैच से पहले अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में 97 मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2011 में डेब्यू किया था.
इस मैच में फिलेंडर ने पहली पारी में दो विकेट लिए और दूसरी पारी में उनके हिस्से एक भी विकेट नहीं आया. दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1.3 ओवर ही फेंके और दूसरे ओवर में ही उन्हें चोट के कारण बाहर जाना पड़ा. अपने आखिरी टेस्ट में वह दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके. मेजबान टीम को इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन ही 119 रनों से हरा दिया. मैच के बाद फिलेंडर को टोकन देकर सम्मानित किया गया.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "मैं फिलेंडर का उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह टीम उन्हें याद करेगी. हम रात में ड्रैसिंग रूम में उनके साथ बैठेंगे और अपनी यादें ताजा करेंगे."
यह मैच हालांकि फिलेंडर के लिए कुछ कड़वी यादें लेकर भी आया. उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगा और एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से में आया. यह सब उनके द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट करने के बाद मनाए गए जश्न के कारण हुआ. फिलेंडर ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि यह उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी और वह फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
फिलेंडर से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो दिग्गज गेंदबाज स्टेन और मोर्कल भी संन्यास ले चुके हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक में इन तीनों में से एक भी दिग्गज गेंदबाज दिखाई नहीं देगा.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिलेंडर ने क्रिकेट को अलविदा कहा, हार के साथ हुई दिग्गज गेंदबाज की विदाई
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jan 2020 03:16 PM (IST)
फिलेंडर से पहले डेल स्टेन और मोर्कल भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि स्टेन ने अब तक लिमिटिड ओवर्स से संन्यास की घोषणा नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -