न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम ब्रिस्बेन हीट के कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है. विटोरी अब टीम के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
विटोरी का यह फैसला न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्लम के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बीबीएल को छोड़ने की घोषणा की थी.
विटोरी ने इस सीजन के शुरुआत में ही ब्रिस्बेन टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले से अवगत करा दिया था.
पूर्व स्पिनर विटोरी 2015 में ब्रिस्बेन हीट के कोच बने थे. इन चार सालों में टीम ने 2016-17 के सीजन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हीट ने इस सीजन में लीग के आखिरी तीन मैच जीते हैं और वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है.
हीट टीम के जनरल मैनेजर एंड्रयू मैकसी ने कहा, "ये मैक्लम के साथ हीट के लिए एक युग का अंत है और अब डेन (विटोरी) हमारे क्लब को छोड़ रहे हैं. हमारे साथ बिताए गए समय, क्लब के प्रति इन दोनों खिलाड़ियों की ओर से दिखाए गए जुनून और समर्पण के लिए हम उनका शुक्रिया कते हैं."