KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा हो लेकिन केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सभी काफी चिंतित जरूर हैं. दिल्ली टेस्ट मैच को जीतने के बाद जब आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उसमें राहुल का नाम तो था लेकिन उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया.


अभी तक इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने 3 पारियों में बल्लेबाजी की जिसमें वह 20, 17 और 1 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पर शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने का फैसला किया जा सकता है. दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक छोटे से ब्रेक पर गए हुए हैं और वह इंदौर में 25 फरवरी को पहुंच जायेंगे.


19 फरवरी को जब शिव सुंदर दास की अध्यक्षता में भारतीय चयन समिति ने आखिरी 2 टेस्ट मैच और वनडे टीम के लिए टीम का ऐलान किया तो राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करने का भी फैसला सुना दिया. भले ही राहुल को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस खराब दौर में लगातार कैमरे के सामने उनका समर्थन कर रहे हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में इसके उलट कुछ अलग ही तस्वीर दिखाई देती है.


एक सीनियर बीसीसीआई ऑफीशियल ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि हमारा विचार था कि हम उनकी जितनी मदद कर सकते हैं करनी चाहिए. टीम में उनकी जगह काफी अनिश्चित दिख रही है, राहुल ने इससे पहले विदेशी दौरों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस समय वह उस स्तर का खेल नहीं दिखा पा रहे और टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं. हमने जीतती हुई टीम से अधिक छेड़छाड़ ना करने का फैसला किया और इसी कारण राहुल को टीम में बरकरार रखा गया है.


आखिर कौन निभाएगा तीसरे टेस्ट मैच में उपकप्तानी की जिम्मेदारी?


केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी से हटाए जाने के साथ अब शुभमन गिल का इंदौर टेस्ट मैच में खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में आखिर उपकप्तानी की जिम्मेदारी कौन सा खिलाड़ी निभाएगा इसको लेकर भी अब सभी सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपना उत्तराधिकारी चुन सकते हैं.


 


यह भी पढ़े...


Women T20 World Cup: भारत समेत तीन टीमों ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल