मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम के उप कप्तान चुने गये कलात्मक बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारियां निभाने में मजा आता है और नयी भूमिका से उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगी. रहाणे ने कहा, ‘‘मैंने तीन चार साल पहले भारत ए के साथ वेस्टइंडीज का दौरा किया था और तब वहां के विकेट काफी धीमे थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट अलग होंगे. मैंने सुना है कि वहा बारबाडोस, जमैका में अच्छी उछाल है.’’
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इसके साथ ही मेरा मानना है कि विकेट स्पिनरों के मददगार हो सकते हैं. वहां पहुंचने के बाद ही हमें विकेटों की स्थिति के बारे में पता चलेगा. लेकिन वेस्टइंडीज का यह दौरा रोमांचक होगा. हम युवा टेस्ट टीम लेकर जा रहे हैं. हमने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं.’’
उप कप्तान की नयी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा,‘‘उप कप्तान के रूप में जिम्मेदारियां होगी और मुझे जिम्मेदारियां उठाना पसंद है. जब मैं कप्तान के रूप में जिम्बाब्वे गया था तो मैंने अपने साथियों से काफी कुछ सीखा था. यह अच्छा अनुभव था और हमने जिम्बाब्वे में जीत दर्ज की थी.’’`