क्रिकेट में एक ओवर में छह लगाना कोई आसान काम नहीं है. हालांकि, हर बल्लेबाज़ का सपना अपने करियर में इस खास उपलब्धि को हासिल करना होता है, लेकिन अब तक सिर्फ गिनती के ही खिलाड़ी यह कमाल कर सके हैं. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या क्लब क्रिकेट. क्रिकेट में बहुत कम मौको पर ही बल्लेबाज़ ऐसा कारनामा कर सके हैं.
लेकिन कोई अगर आपसे यह कहे कि किसी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए हों और बल्लेबाज़ ने छह छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. तो यकीनन आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन ऐसा हुआ है. एक टी20 मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे तो आयरैंलड के 21 साल के जॉन ग्लास (John Glass) ने लगातार छह छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उनकी अद्भुत बल्लेबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आज क्रिकेट पंडित से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट फैंस, सिर्फ इसी बारे में बात कर रहे हैं. क्योंकि 21 साल के जॉन ग्लास ने जो कर दिखाया है, वो किसी करिश्मे से कम नहीं है. उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
दरअसल, लगान वैली स्टील्स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यह कारनामा देखने को मिला. जब नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन बनाने थे. ऐसे में जॉन ग्लास ने आखिरी छह गेंद पर 6 छक्के लगाकर अपनी टीम को यागदार जीत दिला दी. ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में भी सफल रहे.