Video: इमरान ताहिर ने विकेट लेने के बाद रोनाल्डो के इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो
द हंड्रेड टूर्नामेंट में इमरान ताहिर ने फिर से अपना अनोखे सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, इस बार उन्होंने विकेट लेकर रोनाल्डो के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया.
![Video: इमरान ताहिर ने विकेट लेने के बाद रोनाल्डो के इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो Video: After taking the wicket Imran Tahir celebrated in Ronaldo Siuu Style Video: इमरान ताहिर ने विकेट लेने के बाद रोनाल्डो के इस खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/1900f655b9ba6bff64dbedf4dc7fd0aa1660661545544366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Tahir ‘Siuu’ Celebration: साउथ अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने यह सबको बता दिया है कि उम्र बस एक आंकड़ा है. इस अफ्रीक स्पिनर ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में पहले ही काफी कुछ हासिल कर लिया है पर उनके हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का उनका जोश अभी भी बरकरार है. इसका नजारा आप उनके विकेट लेने के बाद जश्न देखकर समझ सकते हैं. ताहिर का सेलिब्रेशन हमेशा से चर्चा में रहता है. अब उन्होंने इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी विकेट लेने के बाद ऐसा जश्न मनाया जो चर्चा का विषय बन गया है. उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है.
रोनाल्डो के Siuu जश्न को किया कॉपी
द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स के ओर से खेलते हुए उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ डेविड मलान को अपने जाल में फंसाकर आउट किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजी डेविड मलान को इमरान ने गुगली गेंद पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने शानदार जश्न मनाया. उन्होंने विकेट लेने के बाद पहले मैदान पर दौड़ लगाई और अंत में रोनाल्डो के सिउ सेलिब्रेशन के साथ अपने विकेट का जश्न मनाया.
बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट रॉक्टेज को हराया
मैच की बात करें तो बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 7 विकेट से हरा दिया. ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 145 रन बनाए थे. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से डेनियल सैम्स ने 25 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली. वहीं बर्मिंघम फीनिक्स के ओर से बेनी हॉवेल ने 28 रन देकर 3 विकेट और ताहिर ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम ने 14 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. बर्मिंघम के ओर से मोइन अली और लिविंगस्टोन ने अर्शशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)