इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न के शुरू होने में अब 20 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है. टीम इस वक्त सूरत में है, जहां ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ है.


रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प का पहला दिन था. कप्तान धोनी समेत टीम के सभी खिलाड़ी टीम बस से सूरत पहुंचे. इस दौरान एमएस धोनी को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. फैंस माही की एक झलक के लिए बेताब दिख रहे थे. 






आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल- (लीग स्टेज)


1- 26 मार्च बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
2- 31 मार्च बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
3- 3 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
4- 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
5- 12 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
6- 17 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
7- 21 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
8- 25 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
9- 1 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
10- 4 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
11- 8 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
12- 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
13- 15 मई बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
14- 20 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई).