इस फील्डिंग के क्या कहने, जज्बे को दुनिया कर रही है सलाम
इस फील्डिंग के क्या कहने, जज्बे को दुनिया कर रही है सलाम
![इस फील्डिंग के क्या कहने, जज्बे को दुनिया कर रही है सलाम](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2016/oct/628/liamthomas31.jpg)
नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर हर वक्त कुछ न कुछ चलता रहता है. लेकिन जिस वीडियो को आप नीचे देखेंगे वो सबसे अलग है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके अंदर भी एक नई ऊर्जा आएगी और आप भी करेंगे सलाम.
ये वीडियो है लियाम थॉमस की. मैच खेला गया था इंग्लैंड और पाकिस्तान के डिसेबल्ड क्रिकेट टीमों के बीच दुबई में.
फील्डिंग के दौरान लियान थॉमस का नकली पांव निकल गया लेकिन वो रुके नहीं. एक पांव के सहारे दौड़ कर गेंद को वापस थ्रो किया विकेट कीपर के पास.
थॉमस ने वहां मौजूद सभी दर्शकों को तब चौंका दिया जब वो गेंद को रोकने के लिए बाउंड्री की तरफ दौड़े. गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाया और उसी वक्त उनका नकली पांव बाहर आ गया. अपने दूसरे पांव की परवाह किए बिना थॉमस फिर दौड़े, गेंद को उठाया और वापस भेज दिया विकेटकीपर के पास.
थॉमस का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, वीडियो पब्लिश करने के साथ ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है.
देखें वीडियो -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)