Video: श्रीलंकाई मैदान पर लगे ऑस्ट्रेलिया-ऑस्ट्रेलिया के नारे तो इमोशनल हुए फिंच-मैक्सवेल, कही दिल जीत लेने वाली बात
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया था, लेकिन वनडे सीरीज को 2-3 गंवा दिया. अब 29 जून से गाले में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
Sri Lanka vs Australia, Aaron Finch, Glenn Maxwell: सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच वनडे सीरीज के दौरान टीम को फैंस से मिली प्रतिक्रिया और समर्थन से काफी खुश हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया था, लेकिन वनडे सीरीज को 2-3 गंवा दिया. अब 29 जून से गाले में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
आर्थिक संकट के चलते श्रीलंकाई लोगों को पिछले कुछ महीनों में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उसके बारे में बोलते हुए आरोन फिंच ने कहा, "हम बहुत आभारी हैं कि हम यहां का दौरा करने में सक्षम हैं. हम जानते हैं कि श्रीलंका ने जिन कठिनाइयों का सामना किया है. उम्मीद है कि इन आठ सफेद गेंद वाले खेलों में हम देश के लोगों को कुछ खुशी प्रदान करने में सक्षम हैं."
लंबे समय तक बिजली कटौती सहित देश के सामने हाल की समस्याओं के बावजूद, श्रीलंका टीम ने 30 वर्षो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर अपनी पहली श्रृंखला जीतकर दुनिया को अपनी भावनाओं से प्रदर्शित किया.
"We're generally the enemy" 😅
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 24, 2022
The scenes in Colombo after the fifth ODI were unreal and left Glenn Maxwell and the Aussies stunned as fans thanked them for touring 🥰 #SLvAUS pic.twitter.com/Xugt5KVmyX
2016 के बाद से देश के अपने पहले दौरे पर टीम के कप्तान फिंच ने कहा कि द्वीप राष्ट्र के लोगों द्वारा प्रदान किया गया समर्थन किसी से पीछे नहीं था. ऑस्ट्रेलिया के पारंपरिक रंगों में हजारों लोग मेहमान टीम के लिए एकजुटता दिखाने के लिए अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए आर प्रेमदासा स्टेडियम में आए, जिससे फिंच ने कहा कि यह काफी अद्भुत था.
फिंच ने आईसीसी के हवाले से कहा, "यह उत्कृष्ट था, श्रीलंका के लोग अद्भुत हैं. उनसे जो समर्थन प्राप्त हुआ वह काफी शानदार रहा. वे महान क्रिकेट समर्थक हैं. वे खेल की भावनाओं से जुड़े हुए हैं."
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, "हर किसी ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलियाई झंडे थे. यह बेहद खास हैं और इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो यहां से बाहर निकलने में सक्षम हैं. यह स्पष्ट रूप से स्थानीय लोगों के लिए इतना कठिन समय रहा है. उनको उम्मीद थी कि दोनों टीमें उनका मनोरंजन करेंगी और वन-डे सीरीज के दौरान उनका समय काफी अच्छा रहा है."
IND vs IRE: आयरलैंड में वाइफ से मिलकर इमोशनल हुए सूर्यकुमार यादव, लगा लिया गले; देखें तस्वीरें