कोलाज: ICC (TWITTER VIDEO)


नई दिल्ली: हार और जीत किसी भी खेल का हिस्सा होता है, यही वजह है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी और पाकिस्तान ने आठवें नंबर पर रहते हुए इसमें प्रवेश किया था, फिर भी जीत पाक को मिली.



मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी स्पीच में पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की और टीम इंडिया की तरफ से उनको जीत की बधाई दी. विराट कोहली के इस खेल भावना की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब वाहवाही हो रही है.



मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में कैसे पेश आ रहे होंगे इसको लेकर कई लोग असमंजस में होंगे. अगर आप सोच रहे होंगे कि भारत और पाकिस्तान की टीमें बिना बात चीत किए एक दूसरे से दूर खड़ी होंगी, तो आप गलत हैं.



टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर भले ही एग्रेसिव नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर वो विपक्षी टीम के साथ बहुत सलीकें से मिलते जुलते हैं. इसी का एक बेहतरीन उदाहरण कल फाइनल के बाद मैच सेरेमनी के दौरान देखने को मिला.



जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच सेरेमनी के लिए मैदान पर थे तो उस वक्त विराट कोहली और युवराज सिंह पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और वहां के गेंदबाजी कोच अज़हर महमूद के साथ मस्ती करते नजर आएं.





विराट कोहली की टीम मैदान पर मैच भले ही हार गई हो लेकिन क्रिकेट के प्रति अपने इस जज़्बे के कारण उन्होंने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है.