Video: हवा में डाइव लगाकर हरमनप्रीत ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, फैंस बोले- फ्लाइंग कौर
Harmanpreet Catch: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हरमनप्रती कौर ने एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Harmanpreet Catch Video: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हरा दिया. वेलोसिटी के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जबकि लाउरा वोलवार्डट ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए. इस मैच में हरमनप्रती कौर ने एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
तूफानी बैटिंग कर रहे शेफाली ने पीछे हटकर प्वाइंट की तरफ शॉट खेला. ऐसे में हरमनप्रीत ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लपका. फैंस इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइंग कौर. हरमनप्रीत के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
What a catch by Harmanpreet Kaur 🥵💥#WomensT20Challenge #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/LvV7Ipn0CR
— 𝗧𝗢𝗠𝗠𝗬ᵐˢᵈ💛 (@Tommy__MSD) May 24, 2022
Guys we should take a minute to Appreciate this sensational catch👏, Harmanpreet Kaur 🤩🥰🥰
— Pratheep 💫 (@pratheep_Tweets) May 24, 2022
If Some male cricketer was there #CricketTwitter should have exploded by now . pic.twitter.com/qzGoM4DyZP
FLYING KAUR grabs a stunner! 😍🔥
— Female Cricket (@imfemalecricket) May 24, 2022
#WomensT20Challenge #CricketTwitter pic.twitter.com/4ss6GFussw
इस मुकाबले में सुपरनोवाज ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में वेलोसिटी ने 18.2 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए शेफाली वर्मा और नट्टाकान चंथाम ओपनिंग करने आईं. इस दौरान चंथाम महज एक रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि शेफाली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए. वहीं लाउरा ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. दीप्ति ने 24 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम 3 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत गई.
यह भी पढ़ें-