नई दिल्ली: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मुकबाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया. लेकिन इसी मैच में हरमनप्रीत ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी साथी बल्लेबाज की आंखों से आंसू छलक पड़े.
दरअसल ये वाकया उस वक्त का है जब हरमनप्रीत 98 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहीं थी. हरमनप्रीत ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ीं. उसके बाद हरमनप्रीत ने अपना पहला रन पूरा किया और दूसरे रन के लिए वापस आना चाह रही थीं, लेकिन उनकी साथी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा रन आउट होने से बचने के लिए रन नहीं लेना चाहती थी. आखिर में झिझकते हुए उन्होंने दो रन पूरे किए.
आपको बता दें कि दो रन पूरे तो हो गए थे और उन दो रनों के साथ ही हरमनप्रीत का शतक भी पूरा हो गया था, लेकिन दीप्ति की झिझक की वजह से दोनों ही बल्लेबाज रन आउट होते-होते बचीं थी. फिर क्या था, शतक बनाकर खुशी का इज़हार करने की जगह हरमनप्रीत ने दीप्ति पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया.
गुस्से में आगबबूला हुईं हरमनप्रीत मैदान पर ही दीप्ति को डांटने लगीं. डांट सुनकर दीप्ति की आंखों से आंसू निकल पड़े. लेकिन मैच के बाद हरमनप्रीत ने दीप्ति को मना लिया. उन्होंने बाद में बताया कि वो नहीं चाहती थी कि अहम मौके पर उनका या दीप्ति का विकेट गिरे. इसलिए वो थोड़ा गुस्सा हो गई थी. हरमनप्रीत ने बताया कि बाद में उन्होंने दीप्ति से माफी मांग ली थी और अब सब कुछ ठीक है.
मैच के बाद हरमनप्रीत ने दीप्ति की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “मैंने उससे कहा कि तुम बस स्ट्राइक रोटेट करती रहो. प्रेशर लेने की कोई जरूरत नहीं हैं. मैं गेंद को अच्छे से खेल रही हूं. तुम मुझे स्ट्राइक दो मैं शॉट्स लगाने की जिम्मेदारी मैं लेती हूं और उसने अपना काम शानदार तरीके से किया.”