Harry Brook 5 Sixes Video: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. इस बार उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए. सेडन पार्क, हैमिल्टन में न्यूज़ीलैंड XI के खिलाफ खेले जा रहे टू डे वॉर्म-अप मैच में उन्होंने यह कारनामा किया. ब्रूक ने भारतीय मूल के ऑफ स्पिनर आदित्य अशोक को निशाना बनाया और एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए. ब्रूक के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


ऐसे जड़े लगातार पांच छक्के


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रूक ने अपना पहला छक्का ऑन साइड की ओर मारा. इसके बाद दूसरा छक्का उन्होंने बैकफुट पर जाकर लेग साइड की ओर जड़ा. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर ज़ोर से बल्ला धुमाया और तीसरा छक्का जड़ दिया. इसके बाद एक फिर उन्होंने बैकफुट पर जाकर चौथा छक्का लगाया. वहीं आखिरी छक्के के लिए उन्होंने कदमों का इस्तेमाल किया. लगातार 5 छक्के लगाने से पहले ब्रूक 55 गेंदों में 56 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. 


शतक से चूके ब्रूक


इस मैच में ब्रूक अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.62 का रहा. ब्रूक को तेज़ गेंदाबाज़ जेरोड मैके ने अपना शिकार बनाया. इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. 






सनराइजर्स हैदरबाद में दौड़ी खुशी की लहर


ब्रूक की इस पारी को देख सनराइजर्स हैदरबाद में खुशी की लहर दौड़ गई होगी. हैदराबाद ने ब्रूक को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा था. ब्रूक इससे पहले भी ऐसी कुछ पारियां खेल फैंस का दिल जीत चुके हैं. 


गौरतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था. उस मैच में उन्होंने 80 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी. अब तक टेस्ट क्रिकेट में ब्रूक ने कुल चार मैच खेले हैं. इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 80 की औसत से 480 रन बना लिए हैं. इसमें वो कुल 3 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली नहीं, महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं सबसे सफल भारतीय कप्तान, देखें आंकड़े