Babar Azam Viral Video: इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में बाबर आजम की टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 355 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम महज 328 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड ने 26 रनों से मैच जीत लिया. इससे पहले चौथे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 198 रनों से आगे खेलना शुरू किया. दरअसल, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम मैच में आगे है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की.
बाबर आजम के बोल्ड आउट होने का वीडियो वायरल
वहीं, इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का है. बाबर आजम ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन की गेंद को छोड़ दिया, क्योंकि पाकिस्तानी कप्तान को लगा कि गेंद विकेट की लाइन से बाहर है, लेकिन गेंद ने बाबर आजम की गिल्लियां उड़ा दी. ओली रॉबिनसन की यह गेंद काफी तेजी से अंदर की तरफ आई, जिससे बाबर आजम चकमा खा गए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर बाबर आजम के आउट होने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड ने अपने नाम किया सीरीज
वहीं, इस सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले रावलपिंडी में और फिर अब मुल्तान में पाकिस्तान को धूल चटाई है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर लगातार दो टेस्ट जीते हैं. मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही बेन स्टोक्स की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड से मिले 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 328 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े?