Video: तीसरे T20 मैच के दौरान ईशान किशन से भिड़े तबरेज शम्सी, वीडियो हुआ वायरल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे T20 मैच के दौरान भारतीय ओपनर ईशान किशन और साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Social Media Viral Video: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को तीसरे टी20 में 48 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर में 97 रन जोड़े. ईशान किशन (Ishan Kishan) इस दौरान पूरी लय में दिखे. उन्होंने 35 बॉल पर 154.29 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) और तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
ईशान किशन और तबरेज शम्सी में तीखी बहस
दरअसल, भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) की बॉल पर छक्का लगाया. जिसके बाद तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को कुछ कहा. हालांकि, इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) को करारा जवाब दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) यहीं नहीं रूके. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आउट करने के बाद सामने जाकर चिढ़ाने वाले अंदाज में जश्न मनाया. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस पर तवज्जो नहीं दिया. आउट होने के बाद पवैलियन की ओर चलते बने.
Ishan kishan reply to shamsi words pic.twitter.com/uFUdQKZ1nn
— Sportsfan Cricket (@sportsfan_cric) June 14, 2022
भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team) 19.1 ओवर में महज 131 रनों पर सिमट गई. भारतीय कप्तान (Indian Captain) के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए यह पहली जीत है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 आगे है. इस सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...
Dinesh Karthik के मुरीद हुए कपिल देव, कहा- टीम में वापसी के हकदार थे